January 28, 2026

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों से बातचीत के लिए हमारी सरकार हमेशा तैयार – गृह मंत्री विजय शर्मा

vijay-sharma-on-naxal-ops11111

रायपुर। छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर को कहा जा रहा है. तीन अक्टूबर से दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सरहदी इलाकों में शुरू हुआ ऑपरेशन चार अक्टूबर की दोपहर को बड़े नक्सल एनकाउंटर में तब्दील हो गया. माड़ क्षेत्र के जंगलों में जवानों के घुसते ही नक्सलियों ने जवानों के ऊपर फायरिंग कर दी. नक्सलियों की फायरिंग का जवानों ने जोरदार जवाब दिया. मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया.

दंतेवाड़ा और नारायणपुर पुलिस की माने तो माड़ क्षेत्र में 40 से 50 नक्सली उस वक्त मौजूद थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, डिप्टी सीएम अरुण साव समेत सरकार के कई मंत्रियों ने जवानों के शौर्य को सलाम किया है. इस बीच छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ने नक्सलवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नक्सलियों से बातचीत की ओर इशारा किया है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलवाद के खात्मे के लिए बातचीत को जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार नक्सलियों से बातचीत के लिए हमेशा तैयार है.

अभी तक नक्सलियों की तरफ से वार्ता के लिए कोई पहल नहीं की गई है. हमारी सरकार एक, दो नक्सली समूह, या नक्सलियों के छोटे समूह, या बड़े समूह सभी से बात करने के लिए कभी भी तैयार है, वो निसंदेह सामने आएं. माननीय विष्णुदेव साय जी की सरकार सेवा भाव के साथ काम करने वाली सरकार है. हम सरेंडर करने वाले नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए ट्रेनिंग देंगे. उनको समाज में स्थापित करने का काम करेंगे: विजय शर्मा, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री, छत्तीसगढ़

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि हम जवानों के शौर्य को सलाम करते हैं. उन्होंने नारायणपुर के अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर को छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन करार दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि कांकेर के बाद दूसरी बार आर्म फोर्सेज के जवानों ने अपनी भुजाओं के ताकत पर लोगों के लिए यह काम किया है. जल जंगल जमीन बस्तर के लोगों की है. जवानों के शौर्य को हम सलाम करते हैं और उनका आभार जताते हैं.

नारायणपुर नक्सल ऑपरेशन के बाद गृह मंत्री विजय शर्मा के इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है. जब उन्होंने नक्सलियों से वार्ता की बात एक बार फिर कही है. इससे पहले भी वह नक्सलियों से बातचीत की पेशकश कर चुके हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!