May 17, 2024

घड़ी डिटर्जेंट निर्माता RSPL लिमिटेड ने फैलाया प्रदूषण, 4 लाख का जुर्माना

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे औद्योगिक क्षेत्र उरला में स्थित आरएसपीएल लिमिटेड की फैक्ट्री पर पर्यावरण संरक्षण बोर्ड ने बड़ी कार्यवाई की हैं।यह कम्पनी घडी डिटर्जेंट सहित विभिन्न प्रकार के उत्पादों का निर्माण करती हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने घड़ी डिटर्जेंट बनाने वाली कम्पनी पर प्रदूषण फैलाने के लिए 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाने को मंज़ूरी दे दी है। यह जुर्माना आरएसपीएल लिमिटेड की फैक्ट्री पर लगाया गया है।  कंपनी की ये फैक्ट्री राजधानी के उरला इलाके में है।  बोर्ड ने जुर्माना लगाने की कार्यवाई छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड के सचिव आरपी तिवारी की रिपोर्ट पर की है। प्रारम्भिक सूचनाओं के मुताबिक़ घड़ी डिटर्जेंट पर ये जुर्माना हानिकारक कचरे का निस्तारण न करने की वजह से लगाया गया है। 

बताया जा रहा है कि छग पर्यावरण संरक्षण बोर्ड के सचिव आरपी तिवारी ने एक शिकायत पर फैक्ट्री की जांच की थी।  जिसमें ये पाया गया कि कंपनी हानिकारक कचरा पैदा कर रही है और इसका निपटारा नहीं कर रही है।  फैक्ट्री को कई मानकों पर खरा नहीं पाया गया।  जो हानिकारक कचरा प्रबंधन कानून 2016 का उल्लघंन है। इसके बाद इसकी रिपोर्ट केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जुर्माने की अनुशंसा के साथ प्रेषित की गई। 

पर्यावरण संरक्षण बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री पर 4 लाख रुपये जुर्माना लगाने की अनुशंसा करते हुए 2 जुलाई को खत लिखा।  रिपोर्ट और दस्तावेज़ों का अध्ययन करने के बाद केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 4 लाख रुपये की पैनाल्टी लगाने को मंजूरी दे दी। इस कार्यवाई से औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों में हड़कंप व्याप्त हैं। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version