घरेलू शेयर बाजार की सपाट ओपनिंग, सेंसेक्स 66000 के पार खुला, निफ्टी पॉजिटिव, फोकस में हैं ये शेयर
share_market
मुंबई। घरेल शेयर बाजार में मंगलवार को सपाट ओपनिंग की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स हरे निशान में शुरुआत करता हुआ 31.62 अंक की मामूली बढ़त के साथ ही 66001.66 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 19816.70 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, मार्केट खुलते ही निफ्टी पर अदानी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल, अदानी पोर्ट्स, कोल इंडिया और पावर ग्रिड कॉर्प प्रमुख लाभ में रहे, जबकि एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और सिप्ला घाटे में कारोबार करते देखे गए।

प्री-ओपनिंग में मजबूत संकेत
घरेलू स्टॉक मार्केट ने मंगलवार को प्री-ओपनिंग सेशन में मजबूती के संकेत दिए थे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 9 बजे 174.39 अंक की बढ़त के साथ 66144.43 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 57.75 अंक की बढ़त के साथ 19852.45 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र यानी 24 नवंबर को सेंसेक्स 48 अंक की गिरावट के साथ 65,970 पर बंद हुआ था। बीते 24 नवंबर को घरेलू बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफपीआई ने 2625.21 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 134.46 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
कच्चा तेल और सोना
मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमत पर दबाव है। ओपेक प्लस की मीटिंग से पहले इसका भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास दिख रहा है। उधर, डॉलर में कमजोरी के चलते सोना छह महीने की ऊंचाई पर जा पहुंचा है। कोमेक्स पर सोने का भाव 2015 डॉलर के पार है।
मार्केट को लेकर क्या है संभावना
एक्सपर्ट का कहना है कि निफ्टी में आने वाले दिनों में तेजी का रुझान बरकरार रहेगा। हाल में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे, इसका असर भी बाजार पर देखने को मिलेगा। निफ्टी अगर 19900 के ऊपर चला जाता है तो इसका ऑल टाइम हाई भी देखने को मिल सकता है।
