April 27, 2024

ड्रग्स केस: वायरल वीडियो के मामले में NCB ने करण जौहर से जानकारी मांगी

मुंबई।  एनसीबी ने ड्रग्स केस की जांच के सिलसिले में बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर से जुड़े कुछ लोगों समन भेजा है. जांच एजेंसी करण जौहर को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है.

हालांकि एनसीबी के सूत्रों ने कहा कि करण जौहर की उपस्थिति जरूरी नहीं है. वह अपना प्रतिनिधि भी भेज सकते हैं. बता दें कि करण जौहर को वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी देने के लिए कहा गया है, जो कथित तौर पर जुलाई 2019 में उनके घर में हुई पार्टी की है.

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने बॉलीवुड में ड्रग्स के कथित इस्तेमाल की जांच शुरू की थी. इस मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत एक दर्जन से अधिक लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया.

एजेंसी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर समेत अन्य अभिनेत्रियों से पूछताछ की थी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version