April 30, 2024

डोंगरगढ़ : बम्लेश्वरी मंदिर में माल रोपवे ट्रॉली टूट कर नीचे गिरी, एक मजदूर की मौत

राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर की पहाड़ी में बड़ा हादसा हो गया है. यहां संचालित आधुनिक रोप-वे की एक गुड्स ट्राली 60 फीट की ऊंचाई से टूट कर नीचे गिर गया. जिससे उसमें सवार एक मजदूर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ है, जब भारी मात्रा में रॉड और सीमेंट लादकर ले जाया जा रहा था. 

डोंगरगढ़ में बुधवार की शाम करीब सवा 8 बजे रोप-वे की गुड्स ट्राली से कंट्रक्शन का सामान नीचे से ऊपर भेजा जा रहा था. तभी गुड्स ट्राली में ट्रस्ट के कर्मचारी 27 वर्षीय गोपी पड़ोती बैठकर नीचे आ रहा था. करीब 60 फीट की ऊंचाई पर ट्राली अचानक टूट गया और चट्टान में गिर गया. जिसके बाद ट्रस्ट के कर्मचारी चट्टान में उतरे और खोजने के लिए टार्च लेकर रेस्क्यू किया. करीब एक घन्टे बाद गम्भीर रूप से घायल अवस्था में कर्मचारी मिला. जिसे सीढ़ी के रास्ते स्ट्रेचर से नीचे उतारा गया. काफी मशक्कत के बाद एम्बुलेंस के जरिए घायल कर्मचारी को हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version