May 14, 2024

परीक्षा नहीं हुई तो डिग्रियों को मान्यता नहीं दी जाएगी : यूजीसी

नई दिल्ली।  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद अगर अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा नहीं हुई तो डिग्रियों को मान्यता नहीं दी जाएगी।  यूजीसी की तरफ से पेश वकील सॉलिस्टिर जनरल तुषार मेहता ने मामले में दाखिल कई याचिकाओं पर अपना पक्ष रखा, जिसमें यूजीसी के 30 सितंबर से पहले अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने के आदेश को चुनौती दी गई है। 

मेहता ने न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अगुआई वाली पीठ के समक्ष कहा कि परीक्षाओं को न कराना छात्रों के हित में नहीं है।  उन्होंने शीर्ष अदालत से दिल्ली और महाराष्ट्र सरकार के शपथ पत्र पर जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की, जिसमें दोनों राज्यों ने राज्य विश्वविद्यालयों की परीक्षा को टालने का निर्णय लिया है। 

वहीं, याचिकाकर्ताओं के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि परीक्षा करवाने के लिए यूजीसी का दिशानिर्देश न तो कानूनी और न ही संवैधानिक रूप से वैध है। 

मेहता ने कहा कि दिल्ली और महाराष्ट्र सरकार द्वारा अपने राज्यों के विश्वविद्यालयों की परीक्षा समाप्त करवाने का निर्णय यूजीसी के दिशा-निर्देशों के खिलाफ है.

उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यूजीसी एक मात्र निकाय है, जो डिग्री देने के लिए अधिकृत है और राज्य सरकारें इसको बदल नहीं सकती.

याचिकाकर्ताओं में से एक के वकील ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय (शिक्षा मंत्रालय) और यूजीसी की गाइडलाइन में काफी असंगति है. बता दें कि शीर्ष अदालत ने शुक्रवार तक मामले को स्थगित कर दिया है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version