May 17, 2024

2 की मौत : रायपुर में कोरोना के 142 मरीज मिले, राज्य में 295 नए संक्रमित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण विस्तार लगातार जारी है। बुधवार को देर शाम 90 और संक्रमित मिलने के बाद आज का आंकड़ा फिर तीन सौ के नज़दीक पहुँच गया हैं। शाम को प्रदेश में 205 नए संक्रमितों की पहचान की गई और 258 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। वहीं मौतों का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। आज दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ 10497 हो गया है, जिनमें अब तक कुल 7871 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2555 मरीज सक्रिय हैं। वहीं आज हुई दो मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है।

आज जो नए 295 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 142, दुर्ग से 49, बस्तर से 18, राजनांदगांव से 16, महासमुंद से 19 , बलौदाबाजार से 14, रायगढ़ से -10 , जशपुर से 05, सरगुजा व नारायणपुर से 04-04, जांजगीर-चांपा, कांकेर व अन्य राज्य से 02-02, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, बिलासपुर, सूरजपुर व कोण्डागांव, कोरबा ,कोरिया से 01-01 मरीज शामिल हैं। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version