May 14, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना : बुधवार को 314 पॉजिटिव मिले, 4 संक्रमितों की मौत

रायपुर ।  छत्तीसगढ़ में आज 314 कोरोना पॉजिटिव मिले है।   राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 4  लोगों की मौत हुई है। सूबे में अब मौत का आंकड़ा 50 तक पहुंच गया है।

सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या 8600 पहुंच गई है। प्रदेश में आज शाम तक 229 मरीज मिले थे, लेकिन देर रात 85 मरीज और मिल गए। एक्टिव केस अब प्रदेश में 2914 हो गये हैं। आज कुल 197 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अहम बात ये है कि आज 4 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। 

 रायपुर में आज शाम तक 98 केस मिले थे, लेकिन देर रात 37 नये केस मिलने के बाद राजधानी में कुल मरीज का आंकड़ा 135 पहुंच गया, कल रायपुर में 158 मरीज मिले थे। राजनांदगांव में 59 मिले थे, देर रात 20 नये मरीज मिलने के बाद ये आंकड़ा 79 पहुंच गया। बिलासपुर में 15, बलौदाबाजार में 18, दुर्ग में 22, सूरजपुर में 9, कोंडागांव में 4, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़, बस्तर में 3-3, धमतरी में 2, जांजगीर में 9, कबीरधामा, कोरबा व सरगुजा में 4-4 मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ आज  बैकुंठपुर के 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत एम्स में हुई है। वहीं भिलाई में एक 38 वर्षीय पुरुष की मौत भी एम्स में हुई है। वहीं शहीद नगर खमतराई में एक महिला की मौत रायपुर मेडिकल कॉलेज और रायपुर के उरला के 35 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version