April 27, 2024

CG में कोरोना : 73 नए मरीज मिले; 1 मौत…संक्रमण दर 7.65 पहुंचा…एक्टिव केस की संख्या 388 पहुंची

FILE PHOTO

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण दर 7.61 पहुंच गयी। जो करीब साल भर के बाद सबसे ज्यादा है। प्रदेश में 959 कोरोना सैंपल की जांच में 73 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले। वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है। प्रदेश में आज मिले 73 मरीजों के साथ ही मरीजों का आंकड़ा 388 पहुंच गया है। राजधानी में रायपुर में आज कोरोना विस्फोट हुआ है। रायपुर में आज एक साथ 40 कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश के 13 जिले में आज कोरोना के मरीज मिले हैं, वहीं 8 जिलों में आज एक भी केस नहीं है।

रायपुर में आज जहां कोरोना के 40 मरीज मिले, तो वहीं दुर्ग में 6, राजनांदगांव में 2, बेमेतरा में 2, बलौबाजार में 2, महासमुंद में 2, बिलासपुर में 7, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 7 मिले हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीज 388 हो गये हैं।

रायपुर में अब कुल एक्टिव मरीज 120 हो गये हैं, वहीं दुर्ग में एक्टिव केस 41, राजनांदगांव में 39, धमतरी में 37, बिलासपुर में 45, कोंडगांव में 31, जांजगीर में 10, कांकेर में 10 मरीज हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version