January 28, 2026

CM विष्णुदेव साय ने बच्चों को दवा पिलाकर राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ, अभिभावकों से की ये अपील…

CM-POLIO

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को अपने गृह ग्राम बगिया में नन्हे बच्चों को पोलियो की दो बून्द पिलाकर इस राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की. सीएम ने इस दौरान अपने निवास स्थान से बच्चे दिव्यांश यादव, डेविड साय और शीतल पैकरा को गोद में लेकर ड्रॉप पिलाया. मुख्यमंत्री साय ने अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक अवश्य पिलाये ताकि कोई भी बच्चा छूटे न.

बता दें कि राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 3 मार्च 2024 को आयोजित किया जा रहा है. पल्स पोलियो अभियान तीन दिन तक चलाया जाएगा. पहले दिन 3 मार्च को पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.

4 और 5 मार्च को टीम सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो पिलाया जाएगा. स्वास्थ्य केन्द्र और आगनबाड़ी केन्द्रों को पोलियो बूथ बनाया जाएगा. इसके अलावा स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन के माध्यम से टीम का गठन किया गया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!