May 21, 2024

छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया : स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में छग सबसे स्वच्छ राज्य, शहरों में अंबिकापुर अव्वल

रायपुर/ सरगुजा।  स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में एक बार फिर अंबिकापुर शहर ने बाजी मारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों की घोषणा की है. जिसमे अंबिकापुर को 1 लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं छत्तीसगढ़ को देश का सबसे साफ राज्य घोषित किया गया है, वहीं छोटे शहरों में जशपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 


स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सरगुजा के नाम अब तक अनेकों उपलब्धियां जुड़ चुकी हैं. शहर में 17 SLRM सेंटर और एक टर्सरी सेंटर के माध्यम से सफाई वयवस्था का काम वर्तमान में 456 स्वच्छता दीदियां संभाल रही हैं. स्वच्छता दीदियों ने गीला और सूखा कचरा बेचने के साथ ही यूजर चार्ज के जरिए से 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और इनकी मासिक आय 18-20 लाख रुपए तक हो गई है. इन दीदियों को प्रतिमाह निगम की ओर से 7 हजार रुपये वेतन भी दिया जाता है. 


स्वच्छता सर्वेक्षण प्रारम्भ होने के बाद से अंबिकापुर नगर निगम के नाम अनेकों उपलब्धियां जुड़ी हुई हैं. SLRM सेंटर प्रोजेक्ट के कारण ही नगर निगम को वर्ष 2015-16 में स्कॉच अवार्ड, 2017 में 2 लाख की आबादी में प्रथम और देश में 15वां स्थान मिला था. साल 2017 में नगर निगम की स्वच्छता दीदियों को स्वच्छता ही सेवा अवार्ड, यूनाइटेड नेशन थ्री आर फोरम अवार्ड, व्ही रामचंद्रन अवार्ड मिल चुका है. साल 2018 में नगर निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में 2 लाख की आबादी में प्रथम और देश में 11वां रैंक मिला था, जबकि 2019 में देश में दूसरा और बेस्ट प्रैक्टिस एंड इनोवेशन के लिए प्रथम स्थान, 5 स्टार रेटिंग मिल चुका है. साल 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में स्टार रेटिंग की घोषणा हो चुकी है, जिसमें ननि को 5 स्टार मिले हैं. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version