January 28, 2026

CG – 23 IAS अधिकारियों का तबादला : तीन कमिश्नर, दो कलेक्टर और चार जिला पंचायत सीईओ प्रभावित, नवीन पदस्थापना के आदेश जारी

mahanadi bhawan

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर 23 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। प्रदेश शासन के द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में तबादले का दौर जारी है। छत्तीसगढ़ सीएमओ के आफिशियल ट्वीटर हैंडल से आइएएस अधिकारियों का तबादले की सूची जारी की गई है।

छत्तीसगढ़ शासन ने बुधवार को 23 आइएएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया है। ताजा बदलाव में तीन संभाग के कमिश्नर, दो जिलों के कलेक्टर और चार जिला पंचायत सीईओ प्रभावित हुए हैं। साथ ही आबकारी विभाग में अधिकारियों को नए सिरे से जिम्मेदारी दी गई है।आबकारी सचिव निरंजन दास के अवकाश पर जाने के बाद विशेष सचिव जनक प्रसाद पाठक को आवास एवं पर्यावरण विभाग के साथ आबकारी विभाग का विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। वहीं, रायपुर संभाग आयुक्त यशवंत कुमार को सचिव वाणिज्यकर पंजीयन के साथ प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ बेवरेज कार्पोरेशन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

राज्य सरकार ने संजय अलंग को रायपुर संभाग आयुक्त और भीम सिंह को बिलासपुर संभाग आयुक्त के पद पर पदस्थ किया है। अलंग वर्तमान में बिलासपुर और सरगुजा संभाग आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिाकरी शिखा राजपूत तिवारी को सरगुजा संभाग आयुक्त पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक को महासमुंद कलेक्टर और आकाश छिकारा को गरियाबंद कलेक्टर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही संबित मिश्रा को सीईओ जिला पंचायत जशपुर, अबिनाश मिश्रा को सीईओ जिला पंचायत रायपुर, जितेंद्र यादव को सीईओ जिला पंचायत रायगढ़ और कुमार विश्वरंजन को सीईओ जिला पंचायत दंतेवाड़ा पदस्थ किया गया है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!