January 28, 2026

CG : ओवर रेटिंग और मिलावटी शराब के शिकायतों के बाद राजधानी से हटाए गए आबकारी उपायुक्त, 34 अधिकारी हुए इधर से उधर

TABADLA11

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने आबकारी विभाग में अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। ट्रांसफर लिस्ट में रायपुर के आबकारी उपायुक्त विकास कुमार गोस्वामी को हटा दिया गया है। उनकी जगह रामकृष्ण मिश्रा को उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। तबादला आदेश में 34 अफसरों के नाम शामिल है। इनमें उपायुक्त सहित सहायक आयुक्त और जिला आबकारी अधिकारी शामिल है।

गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में शराब की ओवर रेट और शराब की बिक्री में लगातार आ रही कमी समेत मिलावट की लगातार शिकायते मिल रही थी। जिसे लेकर रायपुर आबकारी विभाग के उपायुक्त विकास कुमार गोस्वामी को हटा दिया गया है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!