January 13, 2026

CG : राजधानी में ठप हुई ट्रेनों की पावर सप्लाई, छाया अंधेरा, यात्रियों में मचा हड़कंप, कई ​ट्रेनें हुई प्रभावित

TRAIN

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां उरकुरा के पास ट्रेन के इलेक्ट्रिक टावर में खराबी आ गई है। जिससे रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की पावर सप्लाई बाधित हो गई है। इस तकनीकी खराबी का असर रेल यातायात पर साफ नजर आ रहा है।

इलेक्ट्रिक टावर में खराबी आने की वजह से रायपुर स्टेशन पर करीब 4 ट्रेनें खड़ी है। बताया जा रहा है कि लगभग एक घंटे से पावर सप्लाई बाधित है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल रेलवे के तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और खराबी को दूर करने के लिए जुट गए हैं।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक रायपुर से लगे उरकुरा क्षेत्र में ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) लाइन में ब्रेकडाउन होने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इस वजह से कुछ ट्रेनों को रायपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। जो ट्रेनें रायपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी हैं उनमें अंधेरा छा गया है, जिससे यात्री काफी परेशान हो रहे हैं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, तकनीकी खराबी के चलते इलेक्ट्रिक लाइन बाधित हो गई, जिससे हावड़ा–मुंबई मार्ग पर परिचालन बाधित हुआ। भगत की कोठी, लिंक एक्सप्रेस, नौतनवा और एक पैसेंजर ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी हैं, जिनमें अंधेरा होने और यात्रा में देरी होने से यात्री काफी परेशान हैं।

बता दें कि रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री पूछताछ केंद्र में जानकारी लेने के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। रेलवे प्रशासन ने बताया कि तकनीकी टीम तुरंत मौके पर काम कर रही है और जल्द ही लाइन को दुरुस्त कर दिया जाएगा। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम में परिवर्तन के लिए स्टेशन पर ताजा जानकारी प्राप्त करें और जरूरी होने पर वैकल्पिक व्यवस्था का उपयोग करें।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!