January 28, 2026

CG – WhatsApp ग्रुप पर पोस्ट करना पड़ा महंगा : चार शिक्षकों को शो कॉज नोटिस, डीईओ ने किया तलब

deo kwd

कवर्धा। शिक्षकों के सोशल मीडिया पोस्ट पर अब विभाग की कड़ी नजर है। पिछले दिनों एक शिक्षक को सोशल मीडिया में पोस्ट पर सस्पेंशन आदेश झेलना पड़ा था, अब चार शिक्षकों को सोशल मीडिया पोस्ट पर शो कॉज नोटिस जारी किया गयाहै। दरअसल आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण के पंडरिया व्हाट्सएप ग्रुप में शिक्षकों ने अनर्गल टिप्पणी की थी। इस मामले में डीईओ कवर्धा ने चार शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

जिन शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें विवेक श्रीवास, शासकीय प्राथमिक शाला कोदवा कला, लिखेश्वरी सिन्हा, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला सौहामालगी, खिलेश्वरी शांडिल्य, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला पाढ़ी और आशीष मिश्रा, शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोढ़ा को तलब किया है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!