January 13, 2026

CG: लाल आतंक पर लोन वर्राटू अभियान का खासा असर, हिंसा की राह छोड़ 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

image-2024-05-29T124718.134

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. लोन वर्राटू घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (Naxalites surrender) किया है. ये सभी आत्मसमर्पित माओवादी इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय थे. आत्मसमर्पित सभी माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड़ खोदना, पेड़ काटना और नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे.

पुलिस की अपील का माओवादियों पर व्यापक असर हो रहा है. हिंसा की राह छोड़कर लोकतंत्र और सविंधान में विश्वास जताते हुए ‘लोन वर्राटू अभियान’ से प्रभावित हो रहे हैं. वहीं इस अभियान से प्रभावित होकर इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय 10 माओवादियों ने सरेंडर किया है. बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 180 इनामी माओवादी सहित कुल 815 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.

आत्मसमर्पण करने वाले 10 नक्सलियों के नाम

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!