May 5, 2024

CG – IAS अधिकारी रानू साहू मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार, ED ने की कार्रवाई

रायपुर/नई दिल्ली। IAS अधिकारी रानू साहू को मनी लॉन्ड्रिंग केस में छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया है और ED ने ये कार्रवाई की है। ईडी ने पूरे छत्तीसगढ़ में तलाशी ली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। रानू साहू को कोर्ट में पेश किया गया है।

इस मामले में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की 18 लोकेशन पर ईडी द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। माइनिंग रेवेन्यू यानी DMF से जुड़े एक नए घोटाले से जुड़े इस मामले में शुक्रवार को पहली बार सर्च ऑपरेशन हुआ था। सर्च ऑपरेशन के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत भी मिले थे। जिसके आधार पर IAS अधिकारी रानू साहू से पूछताछ की जा रही थी।

जांच एजेंसियों के साथ सहयोग नहीं करने का आरोप
IAS अधिकारी पर पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी का सहयोग नहीं करने और महत्वपूर्ण जानकारियों को छुपाने का आरोप है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। जांच एजेंसी द्वारा आरोपी अधिकारी को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया।

बता दें कि जांच एजेंसी द्वारा शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता और नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन राम गोपाल अग्रवाल, ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल सहित एक चार्टेड अकाउंटेंट के यहां भी छापेमारी की गई थी। वहीं सहायक आयुक्त और एक नगर निगम के आयुक्त के यहां भी छापेमारी की गई थी।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!