May 5, 2024

CG – खाद-बीज के 14 सैंपल फेल : किसानों को अमानक बीज और खाद की धड़ल्ले से हो रही सप्लाई,फेल सैंपलों की बिक्री प्रतिबंधित

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जिलों में किसानों को अमानक खाद, बीज व उर्वरक की सप्लाई की जा रही है। हालात ऐसे हैं कि खरीफ सीजन में किसानों को बेचे गए बीज के चार, जैविक खाद के आठ और कीटनाशक के दो सैंपल फेल पाए गए हैं। इससे पूर्व कृषि विभाग द्वारा बीज के कुल 134 सैंपल भेजे थे। जिसमें से चार अमानक मिले हैं, जबकि 2 सैंपल की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। वहीं, अमानक पाए गए बीजों में चावल की फसल के हैं। ज्यादातर बीजों में निर्धारित समय में अंकुरण ही नहीं हुआ। इसी तरह कीटनाशक के 117 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 47 की ही रिपोर्ट अब तक आई है। जिसमें से दो सैंपल फेल हो गए हैं। इसी तरह जैविक खाद के 40 सैंपल लिए गए थे। जिसमें से आठ सैंपल फेल हो गए हैं और अभी तक 14 की रिपोर्ट नहीं आई है।

बीज की तरह कृषि विभाग ने खाद का भी सैंपल लेना शुरू कर दिया है। सितंबर तक अभी यह सिलसिला जारी रहेगा। इसे देखते हुए कृषि विभाग द्वारा ऐसे बीजों सहित उर्वरक और कीटनाशकों के लाट की बिक्री पर रोक लगाने के साथ ही संबंधित विक्रेताओं को नोटिस भी जारी किया है।

किसानों को सीजन से पहले ही बीज की जरूरत होती है। जिसमें हर बार किसानों को बीज व खाद की गुणवत्ता को लेकर संदेह रहता है, इसे लेकर कई बार वे शिकायत भी करते हैं। लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है, अब तक किसान बीज और का इस्तेमाल कर चुके होते हैं। इसके बाद अंकुरण सही तरीके से नहीं होने के कारण परेशान होते हैं। हालांकि खाद व कीटनाशक की सैंपलिंग अब भी जारी है और इसके लिए सितंबर तक का समय है। रायपुर डीडीए आरके कश्यप का कहना है कि सैंपलिंग समय से ही शुरू कर दी गई थी। जो सैंपल फेल पाए गए हैं, उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर बिक्री प्रतिबंधित की गई है। जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!