May 21, 2024

भाटापारा: वेतन नहीं मिलने से पालिका परिसर में सफाईकर्मी ने लगाई फांसी

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के भाटापारा नगर पालिका परिसर में एक सफाईकर्मी ने फांसी लगा ली. बाकी सफाईकर्मियों का आरोप है कि कई महीनों से वेतन नहीं मिलने से वह परेशान था. इसके साथ ही उन्हें प्रताड़ित भी किया जा रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

भाटापारा के नगर पालिका में कार्यरत नियमित सफाई कर्मचारी गणपत तंबोली ने पालिका भवन के छज्जे से निकले छड़ से लटककर खुदकुशी कर ली. गणपत के फांसी लगाने से भाटापारा नगर पालिका के सफाईकर्मचारियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. मृतक के परिजनों और सफाईकर्मियों का आरोप है कि समय पर कभी भी वेतन नहीं मिलने से वह परेशान था. पिछले 3 महीने से उसे वेतन नहीं मिला था. इसके साथ ही भत्ता और सामान देने जैसी भी कई समस्याएं थी. जो नहीं मिलने से सफाई कर्मचारियों को काफी मुश्किल हो रही थी.

दूसरे सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया है कि वेतन नहीं मिलने से परेशान सफाईकर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामले में सीएमओ का कहना है कि सफाईकर्मी ने फांसी क्यों लगाई इसकी कोई जानकारी नहीं है. सीएमओ का कहना है कि सफाईकर्मचारियों को समय से वेतन दिया जाता है. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version