April 29, 2024

स्कूलों में बजी घंटी : 11 महीने बाद पहुंचे बच्चे, पहले दिन दिखा ऐसा नजारा

रायपुर/बेमतरा/मुंगेली।  छत्तीसगढ़ में 11 महीने तक बंद रहने के बाद आज से फिर एक बार स्कूल खुल गए हैं।  फिलहाल नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों की कक्षाएं लगाई गई है. स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा हैं। रायपुर सहित कई जिलों में आज उत्साहपूर्ण माहौल में बच्चे स्कूल पहुंचे। 

सूबे के मुंगेली जिले के तीनो ब्लॉक मुंगेली, लोरमी और पथरिया के भी सभी निजी और शासकीय स्कूलों में आज से 9वीं से 12वीं तक की कक्षा की शुरुआत हो गई. स्कूल पहुंचने वाले बच्चों को स्कूलों में अलग-अलग तरह से स्वागत द्वार बनाकर स्वागत किया गया। 

तक़रीबन 11 माह बाद स्कूल पहुंचे छात्र भी पहले दिन बेहद खुश नजर आए. इतने दिनों बाद स्कूल पहुंचने और अपने दोस्तों से मिलने के बाद छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखी.

इस दौरान शासन के तय गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों का संचालन आज से शुरू किया गया. बीते दिनों 12 फरवरी को हुई कैबिनेट मीटिंग में स्कूल खोलने का निर्णय सरकार ने लिया था.

सरकार की तरफ से तय गाइडलाइन का पालन सभी स्कूलों को करना अनिवार्य होगा.नियमों के मुताबिक स्कूल को खोलने से पहले उन्हें सैनिटाइज किया गया. छात्र मास्क पहनकर ही स्कूल पहुंचे. क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगा. स्कूल में साफ-सफाई का खास ध्यान रखना होगा. बच्चों को भी सावधानियां बरतने के बारे जानकारी देनी होगी.

पिछले साल मार्च में कोरोना संक्रमण शुरू होते ही प्रदेश में स्कूलों को बंद कर दिया गया था. संक्रमण कम होने के बाद ऑनलाइन और मोहल्ला क्लास के जरिए स्कूलों में पढ़ाई शुरू की गई. 11 महीने बाद अब पहली बार स्कूलों में फिर से कक्षाएं लग रही है. अभी केवल हाई और सेकंडरी स्कूल ही खोले गए है. प्रदेश में प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को खोलने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version