May 6, 2024

कोरोना से दूसरे शिक्षक की मौत, संकुल समन्वयक के पद पर थे पदस्थ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और शिक्षक की मौत हो गयी है। जांजगीर जिलान्तर्गत सुकालीपाली के रहने वाले शिक्षक दीपक गबेल की कोरोना से मौत की खबर है। बता दे कि प्रदेश में किसी शिक्षक की कोरोना से यह दूसरी मौत है, इससे पहले बेमेतरा जिले में एक शिक्षक की कोरोना से हुई थी। दीपक गबेल का अंतिम संस्कार १७ अगस्त को कर दिया गया। बिलासपुर के निजी अस्पताल से दीपक गबेल को रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में रेफर किया गया था, जहां रविवार की देर शाम उनकी मौत हो गयी थी। 


बताया जा रहा है कि बिलासपुर में उनकी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी, लेकिन रायपुर में कराये गये कोरोना की RTPCR टेस्ट उनकी पॉजिटिव आयी थी। कोरोना का इलाज चल ही रहा था, उनकी तबीयत बिगड़ गयी और रविवार की रात उनकी मौत हो गयी। 36 वर्षीय दीपक गबेल मालखरौदा के चरौदी संकुल में प्रभारी संकुल समन्वयक थे।

दीपक गबेल वर्ग-2 के LB शिक्षक थे, जबकि उनकी पत्नी भी वर्ग-2 की शिक्षिका है। परिवारजनों से मिली जानकारी के मुताबिक दीपक गबेल की शिक्षिक पत्नी को बीमार होने के बाद अस्पताल में इलाज कराया गया था, उस दौरान करीब 5 से 6 दिन बिलासपुर के निजी अस्पताल में ही दिवंगत शिक्षक भी इलाज के लिए रूके थे। इसी दौरान वो कोरोना की चपेट में आ गये। 

7 अगस्त को इलाज कराकर लौटने के बाद से ही दीपक की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय स्तर पर सक्ती में अपना इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जिसके बाद वो बिलासपुर में इलाज कराने पहुंचे, जहां कोरोना संदिग्ध मानते हुए उन्हें भर्ती कराया गया और इलाज शुरू किया गया। लेकिन सांस लेने में दिक्कत और संक्रमण लगातार बढ़ता चला गया। 

तबीयत बिगड़ता देख 15 अगस्त को बिलासपुर से उन्हें रायपुर के आंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। शिक्षक की मौत के बाद उनके परिवारवालों का अब कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। वहीं पूरी कोरोना गाइडलाइन के तहत शिक्षक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बहरहाल प्रदेश में कोरोना से दूसरे शिक्षक की मौत के बाद शिक्षक साथियों में फिर से रोष देखा जा रहा हैं।  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!