बेमेतरा में तेज़ रफ़्तार वाहन का कहर : एक की मौत !, कई घायल, आक्रोशित लोगों ने घेरा थाना, आरोपी के घर पर की तोड़फोड़
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में तेज रफ्तार वाहन का कहर देखने को मिला है। रविवार की देर शाम एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने भीड़ भरी सड़क पर एक के बाद एक आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान घर पर खड़ी गाड़ी और घर के शीशे भी तोड़ दिए। भीड़ नारेबाजी करते हुए सिटी कोतवाली भी पहुंचकर प्रदर्शन कर रही हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही शहर की सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। वहीं, मृतकों और घायलों के परिजन समेत स्थानीय लोग आरोपी व्यापारी के घर के बाहर जमा हो गए और आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।

बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए पूरे दल बल के साथ आरोपी के घर में घुसकर कार्रवाई की, लेकिन इसके बावजूद घर के बाहर भारी भीड़ जमा होती रही। भीड़ और पुलिस के बीच छोटी मोटी झड़पें भी हुईं। इस दौरान लोगों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ की, गाड़ी और घर के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद भीड़ नारेबाजी करते हुए सिटी कोतवाली तक पहुँच गई वहां प्रदर्शन जारी हैं।
पुलिस ने फिलहाल स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं।
