May 18, 2024

छत्तीसगढ़ में रिकार्ड 426 कोरोना मरीज मिले, राजधानी में 244 संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप

रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज कोरोना मरीजों ने 400 का आंकड़ा भी पार कर लिया। सूबे में आज 426 कोरोना मरीज मिले हैं। ये एक ही दिन में छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले कल 371 मरीज मिले थे, जो प्रदेश में 24 घंटे में सर्वाधिक आंकड़ा था, आज 426 मरीजों ने पिछले सारे आंकड़े तोड़ दिये।राज्य में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 6819 पहुंच गया है, वहीं प्रदेश में एक्टिव केस 2216 हो गये हैं। 


राजधानी में आज एक ही दिन में 244 कोरोना मरीज मिले हैं, इससे पहले कल मरीज 211 मिले थे। आज शाम तक रायपुर में मरीजों का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 164 दिया गया था, जिसमें देर रात होते-होते 88 और जुड़ गये। वहीं बेमेतरा से 7 और दुर्ग से 1 नये मरीज मिले हैं।

वहीं अब राजनांदगांव में 28, दुर्ग में 20, बस्तर में 18, कांकेर में 15, कोंडागांव व कोरबा में 14-14, बलरामपुर में 11, रायगढ़ में 10, बीजापुर व सरगुजा में 9-9, सूरजपुर में 8, जांजगीर में 06, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, दंतेवाड़ा 2-2, महासमुंद व गरियाबंद 1-1 मरीज मिले हैं।आज रायपुर के आंबंडेकर अस्पताल में भर्ती 30 वर्षीय बलौदाबाजार की महिला की मौत हुई है। वहीं रायपुर के 33 वर्षीय एक पुरूष की भी आज मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में आज कुल 180 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version