April 19, 2024

मरने के बाद भी इंसान होगा जिंदा, जानिए इस डॉक्टर ने बताया कौन सा तरीका?

नईदिल्ली। मौत को हम जीवन का अंत मान लेते हैं. यह सच भी है. जबसे धरती है और जबसे धरती पर जीवन है, तब से यही अवधारणा स्थापित है. जो मर गया, समझिए उसके लिए ये दुनिया खत्म हो गई. वह संसार से मुक्त हो गया. रिश्ते, नाते सब समाप्त हो गए. लेकिन नहीं! अब डॉक्टर्स ने इस दिशा में अब कुछ नए दावे पेश कर दिए हैं. मौत के बाद भी जीवन है. डॉक्टरों ने मृत व्यक्ति को फिर से जिंदा करने का सनसनीखेज दावा कर दिया है। एक अमेरिकी डॉक्टर ने ये प्रयोग करने के बाद कहा है कि मरे हुए व्यक्ति को जीवित किया जा सकता है. लेकिन कैसे? ये लाख टके सा सवाल है. इस डॉक्टर ने कहा है कि इंसान के जीवन की आखिरी घड़ी में एक विधि का उपयोग करने से मरे हुए व्यक्ति को जिंदा किया जा सकता है।

चौंकाने वाली नई विधि के बारे में अध्ययन और दावा करने वाले डॉक्टर का नाम है डॉ ज़ाचरी पैलेस (Dr Zachary Palace). जो कि न्यूयॉर्क में रिवरडेल में हिब्रू होम के मेडिकल डायरेक्टर हैं. उनका मानना है कि जीवन के आखिरी मिनट में विशेष सावधानी के साथ किये गये ऑपरेशन के बाद मृत व्यक्ति को जिंदा किया जा सकता है।

डॉक्टर ज़ाचरी पैलेस के मुताबिक जब कोई व्यक्ति मृत्यु के करीब होता है, तो वह दो चरणों से गुजरता है. सबसे पहले हृदय धड़कना बंद कर देता है. शरीर को खून और ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. और उसके करीब छह मिनट बाद इंसान जैविक मृत्यु की अवस्था को प्राप्त करता है. डॉक्टर कहते हैं, यह तब होता है जब मस्तिष्क की कोशिकाएं भी मरने लगती हैं।

डॉक्टर पैलेस के मुताबिक ये जो छह मिनट की अवधि है, वह किसी को दोबारा जिंदा करने के लिए काफी अहम है. इस दौरान डॉक्टर ऑपरेशन के जरिए इंसान को फिर से जिंदा कर सकते हैं. डॉक्टर के मुताबिक मृत्यु के बाद एक व्यक्ति के दिल की धड़कन तो बंद हो जाती है लेकिन उसकी चेतना जागृत अवस्था में रहती है।

एक अध्ययन से यह भी पता चला है कि लोग मृत्यु के बाद तीन मिनट तक जागरूकता का अनुभव करते रहते हैं. डॉ पैलेस ने खुलासा किया है इस दौरान वापस जीवन में लाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा सकते हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं किया जा रहा है लेकिन डॉक्टरों और मरीजों ने समान रूप से उन चीजों के बारे में कहानियां साझा की हैं जो उन्होंने मृत्यु के निकट के दौरान अनुभव किए थे. मौत के दौरान और उसके बाद का अध्ययन करने वाले एक डॉक्टर ने यह भी खुलासा किया है कि जब इंसान मर रहा होता है तो वास्तव में क्या होता है और वह कैसा महसूस करता है. इसकी विस्तृत कहानी भी जल्द दुनिया के सामने लाई जाएगी।

error: Content is protected !!