May 5, 2024

राजधानी में मिले 52 कोरोना पॉजिटिव, ज्यादातर प्रायमरी कांटेक्ट वाले

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। राजधानी में अब 52 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से प्राइमरी कांटेक्ट वाले सर्वाधिक हैं। 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ से 8 जवान, अभनपुर से 11 प्रायमरी, डीकेएस से 13 मरीज प्रायमरी, तेलीबांधा से 7 मरीज़, होटल आदित्य से 1, रावतपुरा कॉलेज से 1, प्रयास छात्रावास से 1, ढेबर पिंक सिटी 2, गुलमोहर पार्क 2, आल नियर होटल एमजी रोड से 2, सेरीखेड़ी से 1, चंगोराभाटा से 1, सतासी मंदिर 1 और खरोरा में 1 संक्रमित मिला है.सभी संक्रमितों को इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है. राहत भरी बात यह है कि अब तक 35 मरीज़ों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं पूरे आंकड़ें पर गौर करें तो कुल 571 कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें से एक्टिव 282 हैं, और 287 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version