May 15, 2024

रायपुर में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों में छोटे-छोटे बच्चे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है।  रायपुर में देर रात फिर 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिनमें 6 साल और 4 साल के बच्चे भी शामिल है।  इसके साथ ही राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है। 


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मिले कोरोना मरीज रायपुर के अलग-अलग इलाके के रहने वाले है. संक्रमित मरीज तेलीबांधा, शहीद नगर बीरगाँव, डब्लूआरएस कॉलोनी, कृष्णा नगर देवपुरी और जेनम नगर के निवासी हैं।  इन इलाकों में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन इन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवा रही है. इसके साथ ही इलाकों को सेनेटाइज और सील करने की कार्रवाई जारी है। 


बता दें कि रायपुर में अब तक कोरोना से संक्रमित 85 मरीज मिले चुके है. जिनमें से 75 सक्रिय मरीज है, जिनका इलाज जारी है. वही इस बीमारी से 9 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 व्यक्ति की मौत भी हुई है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version