December 6, 2024

3 क्रिकेटर हुए गिरफ्तार, मैच फिक्सिंग से जुड़ा मामला; एक ने भारत के खिलाफ खेला आखिरी ODI…

ceick

नईदिल्ली। साउथ अफ्रीका क्रिकेट से एक शर्मिंदगी वाली खबर सामने आई है। जब तीन अफ्रीका के तीन प्लेयर्स लोनवाबो त्सोत्सोबे और थामी त्सोलेकिले और इथी मभालती को करप्शन के पांच मामलों में गिरफ्तार किया गया है। उन पर भ्रष्ट गतिविधियों की रोकथाम और उनका मुकाबला करने संबंधी अधिनियम, 2004 की धारा 15 के तहत करप्शन के आरोप दर्ज किए गए हैं। इसमें अन्य व्यक्ति से किसी भी तरह की रिश्वत लेना या देने की कोशिश करना शामिल है। यह किसी भी खेल आयोजन को कमजोर करने और उसके लिए खतरा है।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने किया था बैन
ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक लोनवाबो त्सोत्सोबे और थामी त्सोलेकिले और इथी मभालती उन 7 क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जिन्हें टी20 टूर्नामेंट के दौरान मैच फिक्स करने के लिए साल 2016 और साल 2017 में क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बैन किया था। इसके तार 2015-16 के रैम स्लैम चैलेंज टूर्नामेंट से जुड़े हुए हैं। 7 प्लेयर्स में से गुलाम बोदी पहले ही जेल में जाकर आ चुके हैं। जबकि जीन सिम्स और पुमी मात्शिकवे को दोषी ठहराए जाने के बाद निलंबित सजा दी गई थी। जिन तीन प्लेयर्स को अभी गिरफ्तार किया गया है। इनकी सुनवाई को फरवरी 2025 तक टाल दिया गया है। वहीं अल्वीरो पीटरसन के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

DPCI के राष्ट्रीय प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल गॉडफ्रे लेबेया ने एक बयान में कहा कि भ्रष्टाचार खेल की अखंडता को कमजोर करता है और हॉक्स समाज के सभी क्षेत्रों में निष्पक्षता और व्यावसायिकता के मूल्यों के लिए संकल्पित हैं। इस संकट से निपटने के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं।

भारत के खिलाफ खेला था आखिरी वनडे मैच
लोनवाबो त्सोत्सोबे साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। उन्होंने अफ्रीकी टीम के लिए वनडे में साल 2009 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने आखिरी वनडे साल 2013 में भारत के खिलाफ ही खेला था। लोनवाबो ने अफ्रीका के लिए टेस्ट में 9 विकेट, वनडे में 94 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में कुल 18 विकेट हासिल किए हैं।

error: Content is protected !!