May 19, 2024

छत्तीसगढ़ में 150 कोरोना पॉजिटिव मिले, रायपुर में रिकार्ड 96 नए मरीजों के साथ एक्टिव केस बढ़कर हुआ 375

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज़ी से विस्तारित हो रहा है। राजधानी रायपुर हॉट स्पॉट बनकर उभरा हैं यहाँ सबसे अधिक 96 पॉजिटिव मरीज मिले है। सूबे में रविवार को कुल 150 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है, जबकि 83 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी हुए है।  वहीं दो लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज मिले नए 150 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जिला रायपुर से 96, जांजगीर-चांपा से 17, कांकेर से 9, सरगुजा से 5, बालोद-बिलासपुर-कोरिया-बस्तर-नारायणपुर से 3-3, धमतरी से 2, दुर्ग-गरियाबंद-कबीरधाम-बलौदाबाजार-रायगढ़-बलरामपुर से 1-1 मरीज मिले है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। 

आज दुर्ग निवासी की कोविड के साथ सेप्टिक शॉक और अन्य बीमारियों की वजह से मौत हुई है. इसके साथ ही रायपुर निवासी 41 वर्षीय की हृदयाघात Deep vein thrombosis COVID pneumonia कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. वहीं शनिवार देर रात भी 34 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. जिला दुर्ग से 14, राजनांदगांव से 10, बालोद से 5, रायपुर से 3 और बलौदाबाजार से 2 मरीज शामिल है। 

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 4 हजार 81 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिनमें 3 हजार 153 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है, जबकि अभी 909 मरीज एक्टिव है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version