May 18, 2024

राजनीती का अखाड़ा बना ज़मीन विवाद : विधायक की मांग पर कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, भाजपा चुनावी लाभ के लिए आंदोलन को दे रही हवा!…

बेमेतरा। बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा जांच के लिए पत्र के बाद कलेक्टर ने कथित ज़मीन हस्तांतरण गड़बड़ी मामले में अपर कलेक्टर के नेतृत्व में तीन सदस्यी जांच टीम गठित कर दी हैं। वहीँ अब इस मामले को लेकर राजनितिक लाभ बटोरने के लिए भाजपा इसका राजनीतिकरण करने में लगी हैं। श्री राम मन्दिर जमीन मामले को लेकर बड़ी संख्या में नागा साधु संत पहुंचे हुए हैं। ये सभी श्री राम मंदिर की जमीन वापसी को लेकर आमरण अनशन पर बैठे पार्षद को समर्थन देने पहुंचे हैं। दावा किया जा रहा है कि राज्य भर से अलग-अलग अखाड़े के नागा साधु संत समर्थन में पहुंचे हुए हैं।

बता दें कि बेमेतरा विधायक ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर को पात्र लिखकर इसकी उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की हैं। विधायक ने वीडियों जारी कर इस मामले में यदि गड़बड़ी हुई हो तो क्रेता और विक्रेता दोनों पर कार्यवाई की मांग भी की। बल्कि उन्होंने तो इस ज़मीन को रेघा लेने वाले भाजपा पार्षद पर ही मंदिर को आर्थिक नुक्सान पहुंचाने का आरोप लगाया हैं। इस पात्र के बाद कलेक्टर ने उक्त जमीन विवाद की जांच करने के लिए तीन सदस्यी जांच टीम का गठन कर दिया हैं। टीम के जांच प्रतिवेदन से साफ़ हो जाएगा की गड़बड़ी हुई है या नहीं।

दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव को देखते हुए श्री राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन परिवर्तन के मामले को लेकर भाजपा ने भी मोर्चा खोल दिया हैं। भाजपा पार्षद लगातार मामले को उठा रहे हैं। उनके आव्हान पर रविवार को बेमेतरा के श्री राम मन्दिर प्रांगण में अलग-अलग स्थानों के अखाड़ा के नागा साधु संत पहुंचे हुए है, साधु संतों ने आमरण अनशन में शामिल होकर श्री राम मंदिर जमीन मामले में आक्रोश जताया है। मंदिर न्यास की जमीन को वापस दिए जाने को लेकर नारेबाजी की गई। वहीं पार्षद नीतू कोठारी राम मंदिर ट्रस्ट की भूमि परिवर्तन की जाने के मामले को लेकर लगातार 6 दिनों से आमरण अनशन में बैठी हुई हैं। आज विश्व हिंदू परिषद और विभिन्न नागा अखाड़ा के साधु संत बेमेतरा में आमरण अनशन को समर्थन देने शामिल हुये है। साधु संतों ने ये भी कहा कि भगवान श्री राम की जमीन को जल्द से जल्द वापस करें नहीं तो यहाँ पूरे राज्य से सभी साधु संत पहुंचेंगे ।

बता दें कि श्री राम मंदिर ट्रस्ट की भूमि को वापस करने की मांग को लेकर पार्षद नीतू कोठारी मंगलवार को सुबह 11 बजे से आमरण अनशन पर बैठ गई है । पार्षद नीतू को समर्थन देने दिन भर भाजपा व हिंदू संगठन के नेता धरना स्थल राम मंदिर प्रांगण पहुंचे। यहां सभी ने एक स्वर में राम मंदिर ट्रस्ट की भूमि वापस करने व दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को दोहराया।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!