बेमेतरा। ऑपरेशन सिंदूर के चलते कांग्रेस पार्टी ने संविधान बचाओ रैली का आयोजन बीते रोक दिया था. ऑपरेशन सिंदूर के खत्म होने के बाद कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली फिर से छत्तीसगढ़ में शुरु हो गई है. शनिवार को बेमेतरा जिले में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया. रैली में बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. रैली में भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी शामिल होने आए थे.

संविधान बचाओ रैली: संविधान बचाओ रैली में शामिल नेताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार देश में मनमानी कर रही है. बीजेपी के नेता और जहां जहां इनकी सरकार है वहां पर संविधान को खोखला किए जाने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश का सामाजिक ताना बाना तोड़ने का काम बीजेपी कर रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सत्ता के नशे में चूर बीजेपी की सरकार संवैधानिक संस्थाओं को अपने इशारे पर काम करने को मजबूर कर रही है.

”संवैधानिक संस्थाओं पर हो रहा हमला”: बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने कहा कि स्वतंत्र जांच एजेंसियां हों अथवा शैक्षणिक संस्थाएं उन सभी में अपनी कट्टर और आरएसएस संघी विचारधारा को लागू करने के लिए इनमें फेरबदल करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति के प्रावधान बदल दिए गए हैं.

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...