June 17, 2024

यात्री बस और बाइक में भिड़ंत, उपचार के दौरान 28 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों में मातम

बेमेतरा। जिले में एक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह हादसा रविवार दोपहर करीब तीन बजे बेमेतरा-कवर्धा नेशनल हाईवे स्थित ग्राम बेतर के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार कवर्धा से बेमेतरा आ रहीं यात्री बस व बेमेतरा से नगर पंचायत दाढ़ी की ओर जा रहे बाइक सवार युवक रामेश्वर चंद्राकर पिता गजानन चंद्राकर आमने सामने जा भिड़ा।

बाइक का आधा हिस्सा बस के पहिए में फंस गया। युवक को गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस व 108 को सूचना दी। 108 के माध्यम से घायल युवक को जिला अस्पताल बेमेतरा ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है। दूसरी ओर दिसंबर माह में पूरे जिले में सड़क हादसे में यह 10वीं मौत है। इससे पहले नौ लोगों की मौत अलग-अलग सड़क हादसे में हो चुकी है। ज्यादातर मौत बाइक सवार की हुई है। मौत का कारण सिर पर गंभीर चोट होना पाया गया है। जिले में ज्यादातर बाइक सवार हेलमेट का उपयोग नहीं करते है। रविवार को हुए हादसे में मृतक युवक हेलमेट नहीं पहना था। उसे सिर पर गंभीर चोट आई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version