May 19, 2024

युवक-युवती परिचय सम्मलेन में बोले- डिप्टी सीएम अरुण साव, ईमानदार होने के साथ मेहनती भी है साहू समाज

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव बेमेतरा के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन और नव निर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने साहू समाज द्वारा प्रकाशित साहू स्मारिका के 10वें अंक का विमोचन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन से यह सिद्ध होता है कि साहू समाज एक विकसित समाज है।

कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दौर में किसी के पास समय नहीं है और हर एक को जल्दी है, यह युवक- युवती परिचय सम्मेलन इसी का परिचायक है। इसी का एक स्वरूप है जहां पर सब इकट्ठा होकर एक दूसरे को जान पहचान सके और समय की भी बचत हो सके।

साव ने कहा कि साहू समाज की विशेषता यह है कि यह समाज ईमानदार के साथ मेहनती है। समाज के मान, सम्मान और गौरव बढ़ाने के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। इस मौके पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू, प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल साहू, पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड दीपक ताराचंद साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता हीरालाल साहू, नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू समेत समाज के लोग उपस्थित थे।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!