May 16, 2024

बेमेतरा : 9 लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन, अब सड़क किनारे वाहन खड़ा करने वालों पर होगी कार्रवाई

बेमेतरा। रविवार रात करीब 11 बजे बेमेतरा-सिमगा नेशनल हाईवे स्थित ग्राम कठिया में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 9 लोगों की मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है। सड़क किनारे खड़े ट्रक से पिकअप टकरा गई थी। इसी पिकअप में यात्री बैठे हुए थे जो कि ग्राम पथर्रा के रहने वाले थे। इस भीषण सड़क हादसे के बाद बेमेतरा पुलिस जागी है।

सोमवार को एसपी कार्यालय में एसपी रामकृष्ण साहू ने जिले के सभी थाना, चौकी व यातायात प्रभाारी की बैठक ली। उन्होंने सड़क दुर्घटना रोकने, अनाधिकृत रूप से मालवाहक वाहन में सवारी लेकर चलने, शराब पीकर वाहन चलाने, सड़क के किनारे बिना सूचक दिए रोड में गाड़ी खड़ी करने से होने वाली दुर्घटना में रोक लगाने निर्देश दिए हैं। साथ ही रोड़ किनारे वाहन खड़ा करने वाले चालक पर धारा 283 व 151 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। होटल व ढाबा के सामने रोड में वाहन खड़ा करने पर संचालकों को पार्किंग बनाने के लिए कहा है। वहीं सोमवार को सभी शव का ग्राम पथर्रा में अंतिम संस्कार किया गया।

अप्रैल में सबसे ज्यादा मौत

अप्रैल का माह बेमेतरा जिले के लिए ठीक नहीं जा रहा है। क्योंकि, इस माह अप्रैल में अलग-अलग सड़क हादसों में लगभग 19 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 9 मौत तो कल रविवार रात की है। इसी प्रकार 15 दिन पहले एक अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार को अपने चपेट में ले लिया था। इसमें तीन युवक की मौत हुई थी। 4 दिन पहले भी देवकर पुलिस चौकी क्षेत्र में दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई है। इस साल जनवरी से लेकर 29 अप्रैल तक सबसे ज्यादा मौत इसी माह अप्रैल में हुई है।.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!