April 29, 2024

CG Election 2023 – विधानसभा बेमेतरा,साजा में कांग्रेस की टिकट हो गई लॉक, नवागढ़ का पेंच फंसा

रायपुर/बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग के साथ साथ पार्टियां भी अपनी अपनी तैयारी में लग गई हैं। कांग्रेस ने सभी नब्बे सीटों के लिए दावेदारों से ब्लॉक स्तर पर आवेदन मंगाकर प्रत्याशी चयन शुरू कर दिया हैं। ब्लाक से नाम पैनल के रूप में जिला और वहां से पीसीसी को भेजा जाएगा। इसके बाद प्रत्याशियों के नामों पर फाइनल मुहर AICC दिल्ली से लगेगा। बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस का कब्ज़ा हैं। तीनों में ही वर्तमान विधायकों सहित कुछ और दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की हैं। जिला कांग्रेस कमेटी को भेजे गए नामों के बाद साजा और बेमेतरा की सीट पर वर्तमान विधायकों की टिकट लगभग तय मानी जा रही हैं। वहीँ नवागढ़ विधायक की टिकट का मामला फिलहाल फंस गया हैं।

सूत्र बता रहे हैं कि तीन से चार चरणों की सर्वे रिपोर्ट के बाद पीसीसी ने अपना पैनल खुद तैयार कर रखा हैं। दावेदारों के जमीनी स्तर से आये आवेदन और ब्लॉक तथा जिला से होकर बने पैनल से उसे मिलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल नामों की लिस्ट अनुमति के लिए दिल्ली भेजा जाएगा। वहां से मुहर लगते ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जायेगी।

बता दें की भाजपा की पहली लिस्ट आ गयी हैं। सफ्ताह भर में उसकी दूसरी बड़ी लिस्ट आने वाली हैं। ऐसे में जल्द ही कांग्रेस की पहली लिस्ट आएगी ऐसी सम्भावना बताई जा रही हैं। प्रदेश प्रभारी के मुताबिक़ सितंबर के पहले सफ्ताह में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी। कांग्रेस की पहली लिस्ट में सम्भव है की बेमेतरा और साजा के नाम हो। वैसे इन सीटों के लिए भाजपा ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम भी अब तक घोषित नहीं किये हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की पहले किसकी लिस्ट आती हैं। क्यूंकि उसके बाद फिर आने वाली सूची में राजनितिक समीकरण बदलने का प्रभाव साफ़ साफ़ देखेगा।

संभावित नाम

कांग्रेस
बेमेतरा – आशीष कुमार छाबड़ा
साजा – रविंद्र चौबे
नवागढ़ – गुरुदयाल बंजारे या कोई महिला प्रत्याशी

भाजपा
बेमेतरा – अवधेश चंदेल/ कोई महिला प्रत्याशी
साजा – जितेंद्र साहू / हिमा साहू/ लाभचंद बाफना
नवागढ़ – कोई रिटायर्ड अफसर या बालदास की सलाह पर

error: Content is protected !!
Exit mobile version