January 24, 2026

CG : दंतेश्वरी मंदिर में लाखों की चोरी, पीछे के दरवाजे से घुसे चोर और ले गए सोने के जेवर, आम जनता के लिए दर्शन बंद

maa_danteshwari_mandir

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिला स्थित सुप्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में लाखों की चोरी हो गई है. शहर के बीचों बीच स्थित दंतेश्वरी मंदिर में 23 जनवरी की रात चोरों ने मंदिर के पीछे के दरवाजे को तोड़कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोर मंदिर से लाखों की कीमत के सोने के जेवर चुरा ले गए हैं. जानकारी के मुताबिक चोर माता रानी को समर्पित सोने के जेवरात चुरा लिए हैं. पूरी घटना का खुलासा तब हुआ जब 24 जनवरी की सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे. इसके बाद पुजारियों ने थाना प्रभारी कोतवाली को पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर जी है.

जानें पूरा मामला
शहर के सिरहासार स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में रोजाना की तरह पुजारी पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर को बंद करके अपने घर चले गए थे.
24 जनवरी 2026 की सुबह जब मंदिर के पुजारी पहुंचे तो उन्होंने पीछे के दरवाजे को टूटा देखा.
इसके बाद किसी अनहोनी की घटना को लेकर जब मां दंतेश्वरी की प्रतिमा को देखा गया तो भक्तों के द्वारा समर्पित आभूषण गायब दिखे.
पूरी घटना की जानकारी तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को दी गई.
मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत अपने टीम के साथ मंदिर पहुंचे.
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

भक्तों के लिए बंद किया गया मंदिर
वहीं, इस घटना को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है, जिस कारण भक्तों को माता रानी के दर्शन नहीं हो पाए. इस वारदात की जांच के लिए मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

शहर के बीचोंबीच स्थित मंदिर में इस तरह से चोरी की घटना लोगो में एक चर्चा का विषय बन गई है. फिलहाल, पुलिस द्वारा टीम तैयार कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, मंदिर में मां की प्रतिमा से क्या-क्या चोर चुराकर ले गए हैं उसकी जानकारी ली जा रही है. साथ ही चोरों की पतासाजी शुरू कर दी गई है.

error: Content is protected !!