‘मैंने भगवान का दूसरा प्रसाद चढ़ा लिया है’, सरस्वती पूजा में शराब के नशे में स्कूल पहुंचा टीचर, ग्रामीणों में गुस्सा
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक टीचर शराब पीकर स्कूल पहुंचा। बसंत पंचमी के दिन स्कूल में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था। सरस्वती पूजा में टीचर नशे की हालत में पहुंचा था। उसने कहा कि आज पूजा थी तो हमने भगवान का दूसरा प्रसाद चढ़ा लिया है। पहले तो वह शराब पीने की बात से इंकार करते रहा उसके बाद उसने कहा की थोड़ी पी ली है।
जूनापारा प्राइमरी स्कूल का मामला
मामला जिले के जूनापारा प्राइमरी स्कूल का है। प्राइमरी स्कूल में पोस्टेड शिक्षक बुद्धेश्वर दास आदतन शराबी है। बसंत पंचमी के दिन शुक्रवार को स्कूल में सरस्वती पूजन का आयोजन था। पूजा में शामिल अभिभावकों ने शिक्षक को नशे की हालत में देखा। उसके बाद उससे शराब पीने को लेकर सवाल किया गया। पहले तो वह इंकार करता रहा फिर उसने कहा भगवान का दूसरा प्रसाद ले लिया है।
मैंने दूसरा प्रसाद चढ़ा लिया
नशे में धुत टीचर से शराब पीने के बारे में पूछा गया तो पहले उसने शराब पीने से इनकार करते हुए कहा कि प्राइमरी स्कूल में मध्यान्ह भोजन खाया है। जब टीचर से उसका नाम पूछा गया तो उसने नाम बताने से इंकार किया। कहा मैं अपना नाम क्यों बताऊं। टीचर ने कहा कि वह मैनपाट के पहाड़गांव में पोस्टेड है।
बाद में उसने कहा कि गुमगरा खुर्द में पोस्टेड हैं। बाद में उसने कहा कि आज सरस्वती पूजा है तो हमने भगवान को दूसरा प्रसाद चढ़ा दिया है। टीचर ने बताया कि संकुल प्रभारी विनोद गुप्ता हैं, लेकिन उन्हें कॉल करने से मना कर दिया और कहा कि उनका नंबर मेरे पास नहीं है।
ग्रामीणों ने की शिकायत
सरस्तवी पूजा में नशे की हालत में स्कूल पहुंचने की जानकारी गांव के लोगों को हुई तो उन्होंने ग्राम सभा बुलाकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। मामले की शिकायत बीईओ से की गई है। लखनपुर बीईओ डीके गुप्ता ने बताया कि टीचर बुद्धेश्वर दास के खिलाफ शिकायत मिली है। मामले की जांच संकुल प्रभारी से कराई जाएगी। टीचर को सस्पेंड करने की अनुशंसा के साथ प्रतिवेदन सरगुजा डीईओ को भेजा गया है।
