January 20, 2026

छत्तीसगढ़ में मिड डे मील बनाने वाले 87 हजार रसोइयों की हड़ताल जारी, इन मागों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

hdtal

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मिड डे मील बनाने वाले 87 हजार रसोइये इस समय अनिश्चितकालिन हड़ताल पर हैं. 29 दिसंबर 2025 से रसोइया संयुक्त संघ ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया. यह धरना नवा रायपुर के तूता स्थित धरनास्थल पर जारी है, जहां सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष रसोइया सदस्य जुटे हुए हैं.

रसोइया संघ का सरकार के खिलाफ आंदोलन
धरनास्थल पर रसोइये अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वे मानदेय दो, सम्मान दो”,“वादे निभाओ सरकार” जैसे नारे लगा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा.

किन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन?
छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ को कलेक्टर दर से मानदेय दिया जाए
सरकार द्वारा किया गया 50% मानदेय बढ़ोतरी का वादा तुरंत पूरा किया जाए.
छात्र संख्या कम होने के नाम पर रसोइयों को निकाले जाने की प्रक्रिया बंद हो और अंशकालीन रसोइयों को पूर्णकालीन किया जाए.

मांगे नहीं मानी तो तेज होगा आंदोलन – रसोइया संघ
रसोइया संघ का आरोप है कि चुनाव से पहले सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन सत्ता में आने के बाद उनकी समस्याओं को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वे कई बार आंदोलन कर चुकी हैं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला, समाधान नहीं. संघ ने सरकार को साफ चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

error: Content is protected !!