January 20, 2026

अफवाहों पर वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चंद्राकर मुखर, कहा : युद्ध आमने-सामने होता है. देखते हैं, कौन पहले गोली चलाता है

ajay-chandrakar

रायपुर। ईडी की कार्रवाई को लेकर उड़ रही अफवाहों पर वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चंद्राकर मुखर नजर आए. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ कई तरह की चीजें चल रही है, या चलाई जा रही हैं. विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैं राजनीति और किसी भी तरह से लड़ने में खुद सक्षम हूं. लेकिन कोई कमर के नीचे वार करेगा, तो उसे वार नहीं कहते हैं. युद्ध आमने-सामने होता है. देखते हैं, कौन पहले गोली चलाता है.

वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चंद्राकर सोमवार को अपने निवास में मीडिया से रू-ब-रू हुए. इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन पर कहा कि नितिन नबीन की टीम में छत्तीसगढ़ के नेताओं को फायदा मिलेगा. नितिन नबीन छत्तीसगढ़ के नेताओं की क्षमता को जानते हैं.

डीएड-बीएड के अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर भाजपा नेता ने कहा कि ये मै पहली बार सुन रहा हूं कि डीएड-बीएड वाले नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार अपने हिसाब से नियुक्ति निकलती है. विज्ञापन आता है, अभ्यर्थी आवेदन करें.

‘जी राम जी’ पर बहस कर ले कांग्रेस
‘जी राम जी’ को लेकर कांग्रेस की आपत्ति पर वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस को आखिर क्यों आपत्ति है, उस पर बिंदुवार बहस कर ले. सरकार से नहीं कर सकते तो मेरे से बहस कर लें. कांग्रेस के फिजूल के आरोपों का हम जवाब देने के लिए बाध्य नहीं हैं. कांग्रेस ने कोई कानून लाया था, तो क्या उसे हमेशा यूं ही लागू रख जाए. कोई बदलाव या सुधार नहीं करें.

छग रोजगार गारंटी योजना पर की थी आपत्ति
उन्होंने कहा कि मनरेगा के विधेयक में लिखा था कि राज्य अपना नाम जोड़ सकते हैं. तब मैने छत्तीसगढ़ रोजगार गारंटी योजना लिखा था. कांग्रेस ने इस पर आपत्ति दर्ज की और फिर इसमें महात्मा गांधी जोड़ा गया. कांग्रेस को छत्तीसगढ़ से नफरत है. छत्तीसगढ़ के नाम से जो घृणा करते हैं, उनकी क्या बात की जाए.

गुंजन सिंह बताएं निर्भया कांड में कितना पैसा आया
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव गुंजन सिंह के छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर अजय चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में खुद को जिंदा रखना चाहती है, इसलिए इस तरह के बयान आते हैं. गुंजन सिंह बेमौसम बरसात की तरह आईं, और कुछ भी बोलकर चली गई. उनको चाहिए कि वो छत्तीसगढ़ की जनता को यह भी बताएं कि निर्भया कांड में कितना फंड आया और क्या उपयोग हुआ.

जनभावनाओं के अनुरुप होगा छत्तीसगढ़ का बजट
छत्तीसगढ़ के आम बजट को लेकर अजय चंद्राकर ने कहा कि बजट की साइज बढ़ रही है. हम 2 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच रहे हैं. छत्तीसगढ़ बदल रहा है, छत्तीसगढ़ का विकास हो रहा है. पार्टी कार्यकर्ता होने के बाते इतना कह सकता हूं कि बजट जन भावना के अनुरूप होगा.

error: Content is protected !!