राजधानी का शातिर एक्टिवा चोर गिरफ्तार : 500 रुपए में बनवाई मास्टर चाबी, 36 एक्टिवा चोरी करके बेची; ग्राहक सहित 21 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी में बाजारों की पॉर्किंग से 36 एक्टिवा चोरी करने वाले शातिर चोर रोशन रात्रे को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 36 एक्टिवा बरामद कर ली है। चोरी की एक्टिवा काे खरीदने वाले लोगों को भी पुलिस ने मामले में सह आरोपी बनाया है।
आरोपियों से जब्त गाड़ी की कीमत 19 लाख 80 हजार बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों पर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है। आरोपी गाड़ी किन दस्तावेजों की मदद से बेचता था। इन दस्तावेजों को कौन बनाता था। इस दिशा में भी पुलिस जांच कर रही है।

अब पढ़ें क्या है पूरा मामला
रायपुर की बाजारों से लगातार एक्टिवा गाड़ी चोरी होने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। पुलिस अधिकारियों ने मामले में जांच शुरू की और सीसीटीवी के आधार पर युवक की शिनाख्त की।
एसीसीयू की टीम ने रवि भवन की पार्किंग और आसपास के इलाके में करीब एक हफ्ते तक निगरानी की। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पर शक हुआ और उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान रोशन रात्रे (22 वर्ष), निवासी बोरियाकला, थाना मुजगहन के रूप में हुई। आरोपी ने बताया कि उसने 30 एक्टिवा चोरी की और उन्हें अलग-अलग जिलों में बेच दिया।
अब पढ़ें आरोपी एक्टिवा ही क्यों चुराता था
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी को केवल एक्टिवा गाड़ी ही चलाना आता था। इसलिए मास्टर चाबी के सहारे वो एक्टिवा खोलता था और लेकर फरार हो जाता था।
500 रुपए में बनवाई मास्टर चाबी
पूछताछ में रोशन रात्रे ने खुलासा किया कि उसने मात्र 500 रुपए में मास्टर चाबी बनवाई थी, जिसके जरिए वह शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक्टिवा चोरी करता था। आरोपी रोशन की निशानदेही पर चोरी के वाहनों को खरीदने वाले 17 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।
36 एक्टिवा जब्त, 24 मामलों में पहले से FIR
पुलिस ने मास्टर माइंड रोशन रात्रे समेत सभी 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 36 एक्टिवा बरामद की है। इनमें से 24 एक्टिवा चोरी के मामले थाना सिविल लाइन, डीडी नगर और गोलबाजार में पहले से दर्ज थे।
