January 15, 2026

हेल्थ चेकअप कराने पर दुबई जाने का लालच दिया : CMHO ने इट्सा हॉस्पिटल को भेजा नोटिस, तत्काल विज्ञापन हटाने के निर्देश; कार्रवाई की चेतावनी भी

cmho

रायपुर। राजधानी रायपुर में भ्रामक और अनैतिक मेडिकल विज्ञापन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) रायपुर ने इट्सा हॉस्पिटल को नोटिस जारी करते हुए विज्ञापन तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई ऐसे विज्ञापन के खिलाफ की गई है, जिसमें “हेल्थ चेकअप कराइए और मौका पाकर दुबई जाने या टू-व्हीलर जीतने” जैसे दावे किए गए थे।

सीएमएचओ कार्यालय के अनुसार, संबंधित अस्पताल द्वारा प्रकाशित यह विज्ञापन नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के नियमों और ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज (ऑब्जेक्शनबल एडवर्टाइजमेंट) एक्ट, 1954 का स्पष्ट उल्लंघन है। नियमों के तहत कोई भी डॉक्टर या चिकित्सा संस्था मरीजों को लुभाने के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस तरह के प्रलोभन नहीं दे सकती।

चिकित्सा सेवाओं के प्रचार में उपहार देना मरीजों को भटकाने वाला है
सीएमएचओ डॉ मिथिलेश चौधरी ने स्पष्ट किया है कि चिकित्सा सेवाओं के प्रचार में उपहार, इनाम या विदेश यात्रा जैसे लालच देना अनैतिक है। ऐसे विज्ञापन मरीजों को भ्रमित करते हैं और चिकित्सा पेशे की गरिमा के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि NMC के रेगुलेशन 6.1.1 के तहत इस तरह के प्रचार पर रोक है।

अस्पताल प्रबंधन को विज्ञापन तुरंत हटाने के निर्देश
सीएमएचओ ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया है कि उक्त विज्ञापन को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए और इसकी सूचना कार्यालय को दी जाए। साथ ही चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह का कोई भी विज्ञापन पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जानकारी संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़, रायपुर कलेक्टर और अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), रायपुर को भी भेजी गई है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में मरीजों के हित और चिकित्सा नैतिकता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। भ्रामक प्रचार करने वाले अस्पतालों और डॉक्टरों पर आगे भी कड़ी नजर रखी जाएगी।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!