January 29, 2026

नवोदय विद्यालय में पीटी के दौरान छात्रा की मौत, साइलेंट अटैक की जताई जा रही आशंका

dhaar

धार। जिले के बदनावर क्षेत्र में स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, मुलथान में मंगलवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई। स्कूल में नियमित शारीरिक प्रशिक्षण (पीटी) के दौरान छठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा निशा सूर्यवंशी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह मैदान में ही गिर पड़ी। बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से स्कूल परिसर में शोक का माहौल है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, निशा सूर्यवंशी रोज की तरह मंगलवार सुबह अन्य विद्यार्थियों के साथ स्कूल के मैदान में पीटी के लिए पहुंची थी। सुबह सभी छात्र-छात्राएं व्यायाम कर रहे थे इसी दौरान निशा अचानक जमीन पर गिर गई। पहले तो साथ मौजूद बच्चों और शिक्षकों को लगा कि वह फिसल गई है लेकिन जब शरीर में कोई हलचल नहीं दिखाई दी तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों ने तत्काल बच्ची को संभाला और बिना देर किए उसे बदनावर के सिविल अस्पताल ले जाया गया।

जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद निशा को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर तहसीलदार सुरेश नागर भी सिविल अस्पताल पहुंचे। प्रशासन की मौजूदगी में डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। वहीं, पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने गमगीन माहौल में बच्ची का अंतिम संस्कार किया। डॉक्टरों का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर बच्ची की मौत का कारण साइलेंट अटैक या कार्डियक अरेस्ट हो सकता है।

पुलिस कर रही मामले की जांच
थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी। वहीं तहसीलदार सुरेश नागर ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद बिसरा सुरक्षित रखकर जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि बच्ची की मौत किन परिस्थितियों में हुई।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!