एक बार फिर शुरू हुआ किसानों का आंदोलन, अन्नदाताओं ने नेशनल हाइवे को किया जाम, कर रहे ये बड़ी मांग
खरगोन। मुंबई आगरा नेशनल हाइवे पर अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर किसान आंदोलन में हिस्सा लेने धार जिले के खलघाट जा रहे हैं। किसानों को पुलिस प्रशासन ने कसरावद पैरामाउंट स्कूल के पास रोक दिया। जिसके बाद सैकड़ों किसानों ने कसरावद स्थित चित्तौड़गढ़-भुसावल हाइवे पर नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया।
खलघाट में आंदोलन कर रहे हैं किसान
इस दौरान भारी संख्या में खरगोन जिले के किसान अपनी अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली से आंदोलन में खलघाट जा रहे थे। वहीं पुलिस द्वारा आंदोलन को देखते हुए जगह जगह बैरिकेटिंग की गई है। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ द्वारा आज खलघाट में बड़ा आंदोलन किया जा रहा है, जिसमें निमाड़ के चार जिलों खरगोन, खंडवा, बड़वानी और धार के बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हो रहे हैं। यह महाआंदोलन धार जिले के खलघाट टोल प्लाज़ा पर किया जा रहा।
किसानों ने किया चक्काजाम
विभिन्न मांगों को लेकर अन्नदाता किसान एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि, उनकी कई महत्वपूर्ण मांगें लंबे समय से लंबित हैं, जिन पर सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए। महासंघ के नेतृत्व में होने वाले इस आंदोलन को चारों जिलों के किसान पूर्ण समर्थन दे रहे हैं। आक्रोशित किसानों का कहना है पुलिस प्रशासन हमें जबरन रोक रही है। हम आंदोलन में शामिल होने जा रहे हैं जो कि आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है। इसी कारण हमने कसरावद में चक्काजाम किया है।
