January 13, 2026

डीजीपी आईजीपी कॉन्फ्रेंस, देश के टॉप थ्री पुलिस थानों को अमित शाह ने किया सम्मानित

dgp-igp-conference

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 60वीं ऑल इंडिया डीजीपी और आईजी कॉन्फ्रेंस का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ. तीन दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस के पहले सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले दिन देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों को सम्मानित किया. इस दौरान गाज़ीपुर थाना (दिल्ली) को देश का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 नवंबर को छह महत्वपूर्ण सत्रों की अध्यक्षता करेंगे.

आईआईएम रायपुर में हो रहा कॉन्फ्रेंस
नवा रायपुर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) परिसर में डीजीपी और आईजीपी कॉन्फ्रेंस की शुरुआथ हुई है. इस कॉन्फ्रेंस में देशभर से शीर्ष पुलिस अधिकारी, सुरक्षा विशेषज्ञ और नीति-निर्माता जुटे. कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य आधुनिक चुनौतियों से निपटने वाली पुलिसिंग रणनीतियों की समीक्षा और भविष्य की सुरक्षा नीति तय करना है.

अमित शाह ने देश के टॉप थानों को सम्मानित किया
पहले दिन आयोजित सम्मान समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को पुरस्कार प्रदान किए. इस वर्ष कुल 70 थानों में से शीर्ष 10 का चयन किया गया, जिनमें से तीन को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया.

देश के सर्वश्रेष्ठ टॉप थ्री पुलिस थानों का सम्मान
देश के तीन टॉप थानों के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया है.

गाज़ीपुर थाना, दिल्ली, प्रथम स्थान
पहरगांव थाना, अंडमान, द्वितीय स्थान
कवितला थाना, रायचूर ,कर्नाटक,तृतीय स्थान
मैं विजेता टीमों की सराहना करता हूं. यह रैंकिंग देशभर के थानों में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देकर पुलिसिंग को और मजबूत करेगी- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

70 पैरामीटर्स पर टॉप थानों का हुआ चयन
टॉप थानों के पुरस्कार चयन प्रक्रिया बेहद कठोर रही. थानों की रैंकिंग अपराध नियंत्रण, जांच, बुनियादी ढांचे, जनसेवा और समुदाय सहभागिता जैसे कुल 70 पैरामीटर पर आधारित थी.

पीएम मोदी 6 सत्रों में होंगे शामिल
इस कॉन्फ्रेंस में तीन दिनों के अंदर कुल 8 सत्र होंगे. जो इस प्रकार हैं. पीएम मोदी 29 नवंबर से 30 नवंबर तक कुल 6 सत्रों की अध्यक्षता करेंगे.

पहला दिन – 2 सत्र
दूसरा दिन – 4 सत्र
तीसरा दिन – 2 सत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह प्रमुख सत्रों में शामिल होकर राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति, आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों, स्मार्ट पुलिसिंग, साइबर सुरक्षा और आधुनिक तकनीक आधारित पुलिसिंग पर दिशा-निर्देश देंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सभी आठों सत्रों में मौजूद रहेंगे.

सुरक्षित भारत का ब्लूप्रिंट होगा तैयार
डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में देश की सुरक्षा को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार होगा. इसमें राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस सुधार, अपराध नियंत्रण तकनीक, ड्रोन-सुरक्षा और सीमा सुरक्षा पर फोकस रहेगा. इसके अलावा आतंकी नेटवर्क पर रोकथाम, साइबर सुरक्षा और डिजिटल पुलिसिंग को लेकर विस्तृत रोडमैप तैयार किया जाएगा.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!