भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की कमान, अहमदाबाद में होगा खेलों का महाकुंभ
ग्लासगो। खेलों के महाकुंभ ‘कॉमनवेल्थ गेम्स 2030’ के आयोजन की कमान भारत को मिल गई है. यूरोपीय देश स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित स्पोर्ट्स एग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया है कि साल 2030 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेल गुजरात के अहमदाबाद होंगे. 15 साल बाद फिर से देश में राष्ट्रमंडल खेल होंगे. इससे पहले साल 2010 में ये गेम्स दिल्ली में आयोजित किए गए थे.
अबुजा को पछाड़कर हासिल की कमान
राष्ट्रमंडल खेल 2030 के लिए भारत के अलावा नाइजीरिया के शहर अबुजा ने भी दावेदारी पेश की थी लेकिन अहमदाबाद के नाम पर मुहर लगी. गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. खिलाड़ियों, खेल अधिकारियों और दर्शकों को विश्वस्तरीय सुविधा मिले, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है. खेलों के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम, नारायणपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एंक्लेव को प्रस्तावित किया गया है.
ओलंपिक के लिए मजबूत होगी दावेदारी
ओलंपिक के बाद राष्ट्रमंडल दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गेम्स है. अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ के आयोजन के बाद दावेदारी और मजबूत हो जाएगी. दरअसल, भारत 2036 के लिए ओलंपिक की दावेदारी पेश की करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए तैयारियां की जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से इस बारे में ऐलान किया था.
दिल्ली कॉमनवेल्थ में खर्च हुए 70 हजार करोड़
दिल्ली में साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित किए गए थे. इसके लिए 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, जो अनुमान से 1600 फीसदी अधिक था. ये गेम्स 3 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक हुए. इस खेल में 71 देशों के 4352 एथिलीट ने भाग लिया. प्वाइंट टेबल की बात करें तो भारत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. इंडिया ने 38 गोल्ड, 27 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज के साथ 101 मेडल जीते. भारत, ऑस्ट्रेलिया के बाद मेडल टैली में दूसरे स्थान पर रहा.
