January 14, 2026

‘जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है सरकार’, छत्तीसगढ़ में हो रही छापेमारी पर सीएम का दो टूक जवाब

CM SAI

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में नेशनल यूनिटी मार्च 2025 में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल आजाद भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे। सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया है। उन्‍होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने कड़ी मेहनत और पक्के इरादे से आजादी के बाद 562 से ज्‍यादा रियासतों को एक देश में मिलाया, इसीलिए हम 31 अक्टूबर को उनकी जयंती को नेशनल यूनिटी डे के तौर पर मनाते हैं।

देश का गौरव हैं पीएम मोदी
सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी के जी-20 में शामिल होने पर कहा कि प्रधानमंत्री देश के गौरव और सिरमौर हैं। वह जहां भी जाएंगे भारत का झंडा बुलंद करेंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ में चल रही छापेमारी पर कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। इसी के तहत जहां से शिकायतें आ रही हैं, एजेंसियां जांच करने के बाद सख्‍ती से कार्रवाई कर रही हैं।

राष्ट्रहित के काम के लिए प्रेरणा
छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर पोस्‍ट में लिखा, “लौह पुरुष सरदार पटेल को नमन। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री, लौह पुरुष और देश के एकीकरण के महान शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्श आज भी हम सबको राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।

युवाओं को किया रवाना
सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर राष्ट्र की एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नागपुर से शुरू होने वाली ‘यूनिटी मार्च’ में शामिल होने प्रदेश के युवा रविवार को रवाना हुए। रायपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में इन उत्साही युवाओं से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

NCC के स्थापना दिवस की बधाई
उन्‍होंने पोस्‍ट में आगे लिखा कि यह अभियान युवाओं में देशभक्ति, कर्तव्य-भाव और राष्ट्रीय एकता के संकल्प को और मजबूत करेगा। इसके अलावा, सीएम ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट में लिखा, “युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन एवं सेवा भावना का संचार कर रहे राष्ट्रीय कैडेट कोर के स्थापना दिवस की सभी कैडेट्स को हार्दिक शुभकामनाएं।”

error: Content is protected !!