January 15, 2026

CG : घूसखोर इंजीनियर गिरफ्तार, ठेकेदार से बिल बनाने मांगे 1 लाख रूपये, 30 हजार रूपये लेते ACB ने किया अरेस्ट

SANJAY MOTWANI

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एसीबी की टीम ने छापामार कार्रवाई कर नगर पालिका के इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रिश्वतखोर इंजीनियर ने ठेकेदार से बिल बनाने के लिए एक लाख रूपये की डिमांड की थी। जिसके बाद आज साई गार्डन के पास ठेकेदार से पैसा लेते इंजीनियर को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद नगर पालिका गरियाबंद में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला गरियाबंद नगर पालिका का है। बताया जा रहा है कि नगर पालिका में पदस्थ इंजीनियर संजय मोटवानी ने ठेकेदार अजय गायकवाड़ से बिल बनाने के एवज में एक लाख रूपये की मांग की थी। अजय ने इंजीनियर को पैसे न देकर इसकी शिकायत एसीबी में कर दी। पर्याप्त साक्ष्य के साथ शिकायत मिलने के बाद आज एसीबी की टीम गरियाबंद पहुंची। बताया जा रहा है कि तय एक लाख रूपये में से ठेकेदार अजय ने इंजीनियर को 30 हजार रूपये एडवांस देने की बात पर तैयार कर लिया था।

इंजीनियर संजय मोटवानी ने ठेकेदार को पैसे लेकर साईं गार्डन के पास बुलाया था। जहां वह अपने कार की डिक्की में रिश्वत के पैसे रख रहा था। तभी एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ACB की इस कार्रवाई के बाद जहां नगर पालिका कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं एसीबी की टीम ने इस कार्रवाई के बाद रिश्वतखोर इंजीनियर को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि रिश्वतखोर इंजीनियर बगैर कमीशन के किसी भी ठेकेदार का बिल नही बनाता था। जिससे नगर पालिका में काम करने वाले ठेकेदार काफी परेशान थे।

error: Content is protected !!