गरियाबंद में सात नक्सलियों का सरेंडर, खूंखार नक्सली सुनील ने भी डाले हथियार, फोर्स को बड़ी सफलता
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर और गरियाबंद में सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है. महिला नक्सली जानसी के सरेंडर के बाद अब गरियाबंद में बड़े नक्सलियों ने सरेंडर किया है. शुक्रवार 7 नवंबर को जिले के अम्लीपदर इलाके में कुल 7 माओवादियों ने हथियार डाले हैं. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में नक्सल कमांडर सुनील सहित उनके दल के माओवादी हैं.

गरियाबंद जिले में उदंती एरिया कमेटी के सभी सात प्रमुख नक्सलियों ने आज हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया. इस कमेटी के एरिया कमांडर हरियाणा निवासी सुनील सहित सचिव एरिना और अन्य वरिष्ठ कैडर शामिल हैं, जिन पर कुल 37 लाख रुपये का इनाम घोषित था. सुनील पर अकेले 8 लाख रुपये का इनाम था.
सरेंडर करने वाले नक्सलियों का आईजी और एसपी ने स्वागत किया है. नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. आईजी ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सली कुल 37 लाख के इनामी माओवादी हैं. इन्होंने हथियार के साथ सरेंडर किया है.

आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों में खूंखार माओवादी सुनील शामिल है. सुनील हरियाणा का रहने वाला है. वह उदंती एरिया कमेटी का कमांडर था. अकेले सुनील पर 8 लाख का इनाम था.
हरियाणा का रहने वाला सुनील बीते कई साल से इस इलाके में पुलिस के लिए काफी चुनौती बना हुआ था. उदंती एरिया कमेटी बस्तर और ओडिशा को जोड़ने वाली सबसे महत्वपूर्ण कमेटी थी जिसमें मौजूद सभी नक्सलियों ने आज हथियार डाल दिए हैं. यह पुलिस के लिए काफी बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है. धमतरी गरियाबंद और नुआपाड़ा ओडिशा के तहत आने वाले कुल चार एरिया कमेटी में से सुनील के समर्पण के बाद जल्द ही और सफलताओं मिलने की उम्मीद जगी है- अमरेश मिश्रा, आईजी, रायपुर रेंज
आईजी ने नक्सलियों से कहा “सरेंडर करें”: आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा जंगलों में मौजूद नक्सलियों से मेरी अपील और चेतावनी दोनों है कि समर्पण करें अन्यथा एनकाउंटर के लिए तैयार रहें.
समर्पित नक्सलियों ने बाकी नक्सलियों से अपना फोन नंबर जारी कर अपील की है कि स्थिति हथियार के साथ आंदोलन के अनुकूल नहीं है. सुसाइड जैसी स्थिति है, इसलिए समर्पण करके गरीबों के हक के लिए दूसरे तरीके से लड़ना होगा.
