January 23, 2026

नशे के अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई : संभागायुक्त कावरे ने दो आरोपियों को तीन माह के लिए भेजा जेल

aayukt karyalt00

रायपुर। संभागायुक्त महादेव कावरे के निर्देश पर मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर पुनीत खरे निवासी ग्राम छपोरा वार्ड नंबर 11, थाना विधानसभा और शेख तबरेज पिता स्व. शेख मौला अली थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर (छ.ग.) के विरुद्ध (एनडीपीएस) एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। संभाग में अब तक 26 लोगो पर कार्रवाई की गई है जबकि 56 प्रकरण पुलिस द्वारा भेजे गए हैं, शेष में कार्यवाही जारी है

थाना प्रभारी विधानसभा शिवेन्द्र राजपूत द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में बताया गया कि आरोपी पुनीत खरे के विरुद्ध थाना विधानसभा में एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी आदतन आपराधिक प्रवृत्ति का है तथा अवैध गांजा बिक्री के व्यवसाय में संलिप्त है। उसके आपराधिक कृत्यों से आसपास के लोगों में आक्रोश व्याप्त है, साथ ही नशे के अवैध कारोबार से जनता के स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रकरण की सुनवाई के दौरान अनावेदक को जवाब प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया। तथ्यों, साक्ष्यों एवं प्रस्तुत शपथ कथनों पर विचारोपरांत यह पाया गया कि आरोपी के विरुद्ध पिट एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। उक्त तथ्यों के आधार पर स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ (अवैध व्यापार निवारण) अधिनियम 1988 की धारा 11 के अंतर्गत संभागायुक्त श्री कावरे ने पुनीत खरे और शेख तबरेज को तीन तीन माह के लिए केंद्रीय जेल भेजने का आदेश दिया।

संभागायुक्त महादेव कावरे के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त प्रशासनिक रुख का स्पष्ट संदेश गया है। प्रशासन द्वारा ऐसे तत्वों पर आगे भी इसी प्रकार कठोर कदम उठाए जाएंगे। संभाग में अब तक 26 लोगो पर कार्रवाई की गई है जबकि 56 प्रकरण पुलिस द्वारा भेजे गए हैं, शेष में कार्यवाही जारी है

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!