January 23, 2026

BJP का सहयोग केंद्र फिर शुरू : भूपेश बघेल ने कहा – 22 महीने बीत चुके, कार्यकर्ता और जनता नाराज, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम को हाउस अरेस्ट करने पर कसा तंज…

BHUPESH

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में आज से भाजपा का सहयोग केंद्र फिर प्रारंभ शुरू हुआ. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 22 महीने बीत चुके हैं, कार्यकर्ता और जनता नाराज हैं. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मंत्रियों को बैठाने से नाराजगी दूर नहीं होगी. बघेल ने कहा, किसी भी पंचायत में कोई राशि नहीं मिली है. गाय सड़कों पर है, जगह-जगह अवैध शराब की बिक्री हो रही है. रायता इतना फैल चुका है कि समेटना मुश्किल है.

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को हाउस अरेस्ट करने को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा, भाजपा यह संदेश दे रही है कि ननकीराम कंवर को नजरबंद कर सकते हैं तो कार्यकर्ता की क्या बखत है. भाजपा ने यही संदेश आदिवासियों को भी दिया है. जब ननकीराम को नजरबंद कर सकते हैं तो बाकी की क्या बखत है. बघेल ने कहा, ननकीराम कंवर वरिष्ठ नेता हैं. मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक बड़े पदों में रहे हैं. कुछ ही वरिष्ठ और पुराने नेता बचे हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!