January 23, 2026

अचानक घर का सामान खरीदने मार्ट पहुंचे सीएम, खुद से की खरीददारी, लोगों को सादगी देख नहीं हुआ भरोसा

MAAL11

रायपुर। राजधानी रायपुर के सरोना स्थित मार्ट में उस वक्त अजीब नजारा हो गया जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद शॉपिंग करने के लिए पहुंचे। सीएम ने यहां रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदा। सीएम को खरीदी करते देख लोग पहले तो हैरान रह गए बाद में सीएम ने सभी लोगों से मुलाकात की और जीएसटी बचत का लाभ कस्टरों को मिल रहा है या नहीं इसके बारे में जानकारी ली।

दरअसल, जीएसटी बचत उत्सव को लेकर जनता से रूबरू होने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुभम के मार्ट पहुंचे थे। उन्होंने खुद ग्राहक बनकर 1,645 रुपये के घरेलू सामान की शॉपिंग की और यूपीआई से भुगतान भी किया। इस दौरान उन्होंने खरीदारी कर रहे लोगों से बातचीत की और जीएसटी दरों में कटौती से घरेलू सामानों के मूल्य में आए फर्क के बारे में जानकारी ली।

महिलाओं से की बात
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जरूरत के सामान खरीदे और जीएसटी दरों में कमी का लाभ लिया। इस दौरान उन्होंने खरीदारी कर रही महिलाओं से घरेलू बजट पर आए असर की जानकारी ली, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों से उनकी दिनचर्या के बारे में पूछताछ की। इस बीच उन्होंने रोजमर्रा का सामान खरीदते हुए अन्य ग्राहकों से भी बातचीत की। हालांकि यहां मौजूद लोगों ने कहा कि हमें यह देखकर अच्छा लगा कि प्रदेश का मुखिया आज हमारे बीच एक आम आदमी की तरह शामिल है।

इस दौरान उन्होंने खरीददारों से चर्चा करते हुए जीएसटी सुधारों पर विचार सुने। लोगों ने बताया कि दवाइयों और राशन की कीमत घटने से उन्हें बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए बोले “यही तो असली मकसद है कि सुधार की गूंज आम जनता तक पहुंचे।” इसके बाद उन्होंने खुद भी सामान खरीदा और नई कीमतें देखकर कहा “यह सुधार केवल कागज पर नहीं, बल्कि हर परिवार की ज़िंदगी में दिखाई देने वाला परिवर्तन है।”

जीएसटी कटौती नहीं, यह “बचत क्रांति” है
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए खरीदारी कर रहे लोगों से कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ही इतना बड़ा साहसिक निर्णय ले सकते थे, कोई और ऐसा नहीं कर पाता। इस दौरान सीएम साय ने कहा कि जीएसटी कटौती नहीं वास्तव में यह बचत की क्रांति है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!